
PM मोदी ने की अमित शाह और राजनाथ सिंह के साथ अहम बैठक, जम्मू-कश्मीर पर सियासी हलचल तेज
ABP News
प्रधानमंत्री मोदी ने 24 जून को दिल्ली में कश्मीरी नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इससे पहले आज पीएम मोदी के आवास पर केंद्रीय मंत्रियों की अहम बैठक हुई है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने आधिकारिक आवास पर गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत केंद्रीय मंत्रियों से एक अहम मीटिंग की. सूत्रों से जानकारी मिली है कि अमित शाह, राजनाथ सिंह के अलावा केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, एनएसए अजीत डोभाल भी आज की बैठक में शामिल हुए. बैठक संबंधी विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिली है, लेकिन राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि यह संभावित मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल से पहले की कवायद हो सकती है. इस महीने की शुरुआत में पीएम मोदी ने विभिन्न मंत्रालयों के अबतक किए गए कार्यों का जायजा लेने के लिए विभिन्न समूहों में केंद्रीय मंत्रियों के साथ लगभग पांच बैठकें की थीं.More Related News