
PM मोदी द्वारा नाम लेने से गदगद गुरुग्राम निवासी, 'मन की बात' में 'जलपक्षी' का किया था उल्लेख
NDTV India
मयूर शाह, जो पक्षी प्रेमी हैं और पक्षियों पर नजर रखते हैं, ने असम के निवासियों और विशेष रूप से काजीरंगा के लोगों की सराहना करने की इच्छा के साथ प्रधान मंत्री मोदी को लिखा था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा रविवार को 'मन की बात' (Mann Ki Baat) में नाम लिए जाने से मयूर शाह (Mayur Shah) गदगद हैं. मयूर पेशे से बैंकर और शौक से प्रकृति प्रेमी हैं. पीएम मोदी ने रविवार को अपने मासिक कार्यक्रम में गुरुग्राम निवासी शाह के नाम का उल्लेख किया था, जिन्होंने काजीरंगा में "जलपक्षी" की संख्या में वृद्धि के लिए असम के लोगों के प्रयासों को उजागर करने का अनुरोध पीएम से किया था.More Related News