!['PM मोदी को बेवजह अपने स्वास्थ्य में घसीट रहे हैं, वो तो आपकी लंबी उम्र की प्रार्थना...', अमित शाह ने दिया खड़गे के बयान का जवाब](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202409/66fa32a8a0ec6-amit-shah-said-he-prays-for-the-heathy-life-of-mallikarjun-kharge-photo-pti-300959250-16x9.jpg)
'PM मोदी को बेवजह अपने स्वास्थ्य में घसीट रहे हैं, वो तो आपकी लंबी उम्र की प्रार्थना...', अमित शाह ने दिया खड़गे के बयान का जवाब
AajTak
कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाल ही में एक सभा के दौरान कहा था कि जब तक मोदी सत्ता में हैं, मैं नहीं मरूंगा. अब गृह मंत्री अमित शाह ने उनके इस बयान का जवाब दिया है. शाह ने कहा है कि कांग्रेस नेता बेवजह पीएम मोदी को अपने स्वास्थ्य में घसीट रहे हैं.
गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान का जवाब दिया है, जिसमें खड़गे ने कहा था कि जब तक मोदी सत्ता में हैं, मैं नहीं मरूंगा. गृहमंत्री शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा,'कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण में अपमानजनक व्यवहार करके खुद, अपने नेताओं और अपनी पार्टी को पीछे छोड़ दिया.'
गृह मंत्री ने आगे कहा,'अपनी कटुता का परिचय देते हुए उन्होंने (खड़गे) बिना मतलब के प्रधानमंत्री मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में घसीटते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से हटाकर ही दम लेंगे. इससे पता चलता है कि इन कांग्रेसियों में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है, कि वे हर समय उनके बारे में सोचते रहते हैं.'
'आपके दीर्घायु होने की प्रार्थना'
अमित शाह ने कहा,'जहां तक कांग्रेस अध्यक्ष के स्वास्थ्य की बात है, PM मोदी प्रार्थना करते हैं, मैं प्रार्थना करता हूं. हम सब प्रार्थना करते हैं कि वे दीर्घायु हों और स्वस्थ रहें. वे 2047 तक विकसित भारत का निर्माण होते देखने के लिए जीवित रहें.'
श्रद्धांजलि देते वक्त हो गए थे भावुक
बता दें कि कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे 29 सितंबर को आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर भावुक हो गए. खड़गे ने भावुक होकर कहा था, 'जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में हैं और भाजपा देश पर शासन कर रही है, मैं न तो चैन से बैठूंगा और न ही मरूंगा.' खड़गे जम्मू-कश्मीर के बिलावर में 28 सितंबर को हुए आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देते समय भावुक हो गए. भावुक होकर, वे कुछ देर के लिए असहज महसूस करने लगे, लेकिन तुरंत ही अपने आप को संभाल लिया. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला.
![](/newspic/picid-1269750-20250206165538.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने के संकेत मिल रहे हैं. आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार के आरोपों और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सर्वे के अनुसार बीजेपी को 50 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी 20 से कम सीटों पर सिमट सकती है.
![](/newspic/picid-1269750-20250206164103.jpg)
दिल्ली दंगों के समय आम आदमी पार्टी की भूमिका पर सवाल उठे हैं. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पुलिस स्टेशन का दौरा किया था. भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगे कि वे दंगों के दौरान निष्क्रिय रहे. आम आदमी पार्टी ने अपने कोर वोटर मुस्लिम समुदाय का समर्थन खो दिया है. सर्वे के अनुसार, 83% मुस्लिम वोट आम आदमी पार्टी के पक्ष में थे, जो अब घटकर 20% रह गए हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250206162341.jpg)
अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं. पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि 'AAP' छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर किसी को 15-15 करोड़ रुपये देंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250206162028.jpg)
अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी सदन में हंगामा कर रहा है. हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच संसद परिसर में विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रदर्शन किया. वे हाथों में तख्ती लिए नजर आए. इसपर लिखा था- बेड़ियों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे ये अपमान. सांसद हाथ में हथकड़ी लेकर प्रदर्शन करते दिखे.