'PM मोदी को बेवजह अपने स्वास्थ्य में घसीट रहे हैं, वो तो आपकी लंबी उम्र की प्रार्थना...', अमित शाह ने दिया खड़गे के बयान का जवाब
AajTak
कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाल ही में एक सभा के दौरान कहा था कि जब तक मोदी सत्ता में हैं, मैं नहीं मरूंगा. अब गृह मंत्री अमित शाह ने उनके इस बयान का जवाब दिया है. शाह ने कहा है कि कांग्रेस नेता बेवजह पीएम मोदी को अपने स्वास्थ्य में घसीट रहे हैं.
गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान का जवाब दिया है, जिसमें खड़गे ने कहा था कि जब तक मोदी सत्ता में हैं, मैं नहीं मरूंगा. गृहमंत्री शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा,'कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण में अपमानजनक व्यवहार करके खुद, अपने नेताओं और अपनी पार्टी को पीछे छोड़ दिया.'
गृह मंत्री ने आगे कहा,'अपनी कटुता का परिचय देते हुए उन्होंने (खड़गे) बिना मतलब के प्रधानमंत्री मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में घसीटते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से हटाकर ही दम लेंगे. इससे पता चलता है कि इन कांग्रेसियों में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है, कि वे हर समय उनके बारे में सोचते रहते हैं.'
'आपके दीर्घायु होने की प्रार्थना'
अमित शाह ने कहा,'जहां तक कांग्रेस अध्यक्ष के स्वास्थ्य की बात है, PM मोदी प्रार्थना करते हैं, मैं प्रार्थना करता हूं. हम सब प्रार्थना करते हैं कि वे दीर्घायु हों और स्वस्थ रहें. वे 2047 तक विकसित भारत का निर्माण होते देखने के लिए जीवित रहें.'
श्रद्धांजलि देते वक्त हो गए थे भावुक
बता दें कि कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे 29 सितंबर को आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर भावुक हो गए. खड़गे ने भावुक होकर कहा था, 'जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में हैं और भाजपा देश पर शासन कर रही है, मैं न तो चैन से बैठूंगा और न ही मरूंगा.' खड़गे जम्मू-कश्मीर के बिलावर में 28 सितंबर को हुए आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देते समय भावुक हो गए. भावुक होकर, वे कुछ देर के लिए असहज महसूस करने लगे, लेकिन तुरंत ही अपने आप को संभाल लिया. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.