
PM मोदी कोरोना से ज्यादा प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों से करेंगे चर्चा
NDTV India
पहले दौर में 20 मई को उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पांडिचेरी, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, उड़ीसा, केरल और हरियाणा के जिलाधिकारी शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस से ज्यादा प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों से चर्चा करेंगे. 20 मई को 10 राज्यों के 54 जिलाधिकारियों से चर्चा करेंगे, ये वे जिले हैं जहां कोरोना के ज्यादा मामले हैं. पहले दौर में 20 मई को उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पांडिचेरी, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, उड़ीसा, केरल और हरियाणा के जिलाधिकारी शामिल होंगे. इस ग्रुप के बाद आगे भी बाकी बचे जिलाधिकारियों से प्रधानमंत्री की बातचीत होगी. बैठक में जिलों में कोरोना के हालात की होगी समीक्षा साथ ही वैक्सीन के प्रोसेस को बढाने पर भी बात होगी.More Related News