'PM मोदी के शासन में गरीब और गरीब हो गए लेकिन चुनिंदा लोग बेतहाशा अमीर': राहुल गांधी
NDTV India
तमिलनाडु में 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा और आरएसएस पर विभिन्न मुद्दों को लेकर हमला बोला और प्रधानमंत्री पर मुख्यमंत्री के. पलानीसामी के माध्यम से तमिलनाडु का ‘‘रिमोट कंट्रोल’’ अपने हाथ में लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया.
कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के कार्यकाल में देश में अमीरी और गरीबी की खाई और चौड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि धन वितरण में असमानता बहुत बढ़ गई है. कांग्रेस नेता ने रविवार (28 फरवरी) को तमिलनाडु के तूतिकोरिन दावा किया के केंद्र की बीजेपी सरकार के शासन में गरीब और गरीब होता जा रहा है जबकि कुछ चुनिंदा अमीर लोग बेतहाशा धन अर्जित कर और अधिक अमीर हो रहे हैं.More Related News