
PM मोदी के आवास पर आज भी बैठक जारी, मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा या मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद?
NDTV India
मीटिंग में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, सदानंद गौड़ा समेत कुछ अन्य मंत्री मौजूद हैं. बैठक शाम पांच बजे से चल रही है. पीएम मोदी पिछले सप्ताह से मंत्रियों से छोटे-छोटे गुट में मिल रहे हैं. अनौपचारिक माहौल में तमाम मुद्दों पर फीडबैक लिया जा रहा है. इसे मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा और मंत्रिमंडल में फेरबदल से जोड़ा जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आवास पर आज (सोमवार) भी केंद्रीय मंत्रियों की समीक्षा बैठक जारी है. मीटिंग में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, सदानंद गौड़ा समेत कुछ अन्य मंत्री मौजूद हैं. बैठक शाम पांच बजे से चल रही है. पीएम मोदी पिछले सप्ताह से मंत्रियों से छोटे-छोटे गुट में मिल रहे हैं. अनौपचारिक माहौल में तमाम मुद्दों पर फीडबैक लिया जा रहा है. इसे मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा और मंत्रिमंडल में फेरबदल से जोड़ा जा रहा है.More Related News