![PM मोदी की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से हुई बात, वैक्सीन स्पूतनिक V सहित कुछ मुद्दों पर हुई चर्चा](https://c.ndtvimg.com/2020-12/1orre3r8_pm-narendra-modi-at-india-mobile-congress-twitter_625x300_08_December_20.jpg)
PM मोदी की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से हुई बात, वैक्सीन स्पूतनिक V सहित कुछ मुद्दों पर हुई चर्चा
NDTV India
पीएम मोदी ने लिखा, ‘‘मेरे मित्र राष्ट्रपति पुतिन से आज मेरी अच्छी बातचीत हुई. हमने कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की और इसके खिलाफ लड़ाई में रूस की ओर से दी जा रही मदद और सहयोग के लिए मैंने राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद किया.’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से बात की और कोविड-19 (Covid-19) से उत्पन्न स्थितियों पर चर्चा की. इस दौरान दोनों नेताओं ने अंतरिक्ष अन्वेषण और नवीकरणीय ऊर्जा सहित अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की. मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बातचीत में भारत और रूस के रक्षा तथा विदेश मंत्रियों के बीच ‘‘टू प्लस टू'' मंत्रीस्तरीय वार्ता स्थापित करने पर सहमति जताई गई.More Related News