
PM मोदी की छतरी पर Jio का विज्ञापन नहीं, एडिटेड फोटो हो रही वायरल
The Quint
pm modi umbrella jio।पीएम मोदी की छतरी पर JIO का विज्ञापन?असली फोटो में पीएम मोदी के हाथ में काल रंग का छाता है। JIO's advertisement on PM Modi's umbrella? This photo is edited. In the original photo, PM Modi has a black umbrella in his hand.
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की एक फोटो शेयर की जा रही है. फोटो में पीएम मोदी जो छतरी हाथ में लिए हैं, उस पर JIO कंपनी का लोगो दिख रहा है. सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर पीएम मोदी को व्यंगात्मक लहजे में जियो का ब्रांड एंबेसडर कहा जा रहा है. हालांकि, वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि ये फोटो एडिटेड है. असली फोटो में पीएम मोदी के हाथ में काले रंग की छतरी है. दावाफोटो ट्विटर और फेसबुक पर शेयर की जा रही है.पोस्ट का अर्काइव यहां देखें सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुकफोटो को कई यूजर्स ने शेयर किया. अर्काइव यहां और यहां देख सकते हैं. ADVERTISEMENTपड़ताल में हमने क्या पाया ?हमने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पीएम के उस भाषण के लाइव प्रसारण का वीडियो चेक किया, जिसमें वे हाथ में छाता लिए हुए हैं. पीएम के भाषण का असली विजुअलसोर्स : स्क्रीनशॉट/यूट्यूबADVERTISEMENTहमने न्यूज एजेंसी PTI के अर्काइव में यही फोटो खोजनी शुरू की. 19 जुलाई को ली गई एक फोटो हमें मिली, लेकिन इस फोटो का एंगल वायरल हो रही फोटो से थोड़ा अलग है. फोटो में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी अर्जुन राम मेघवाल, जितेंद्र सिंह और वी मुरलीधरन भी दिख रहे हैं. फोटो मानसून सत्र के पहले दिन की है PTIकैप्शन से पता चलता है कि फोटो मानसून सत्र के पहले दिन की है. जब बारिश के बीच पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित किया था. ADVERTISEMENTकेंद्र सरकार की एजेंसी PIB द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में इस दौरा की कई और तस्वीरें भी हैं. मतलब साफ है कि पीएम मोदी की फोटो को एडिट कर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि उनके हाथ में जो छतरी है, उस पर लिखा Jio लिखा है. (हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News