![PM मोदी की ओर से कोरोना के हालात पर बुलाई गई राज्यों के सीएम की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी](https://i.ndtvimg.com/i/2016-05/mamata-banerjee_650x400_51463829193.jpg)
PM मोदी की ओर से कोरोना के हालात पर बुलाई गई राज्यों के सीएम की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी
NDTV India
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले माह भी देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ऑनलाइन बैठक की थी तब इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल नहीं हुए थे.
देश में कोविड-19 के बढ़ते केसों की स्थिति पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ओर से आज बुलाई गई सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) हिस्सा नहीं लेंगी. गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है और इसके चलते राज्य सरकारों को लॉकडाउन और अन्य सख्त उपाय पर विचार करना पड़ रहा है. कोरोना से सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में ही पिछले 24 घंटों में 60 हजार के आसपास केस आए हैं, महाराष्ट्र के अलावा छत्तीसगढ़, पंजाब, कर्नाटक और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी कोरोना के मामलों में उछाल आया है.More Related News