
PM मोदी का संबोधन: सरकार की वैक्सीनेशन उपलब्धियों को गिनाया
The Quint
PM Modi Address | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जून को कोरोनावायरस महामारी के मुद्दे पर देश को संबोधित किया. PM Narendra Modi addressing the nation on 7th June on COVID-19 pandemic.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना वायरस स्थिति को लेकर देश को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि बीते 100 सालों में आई ये सबसे बड़ी महामारी है. पीएम ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए सबसे बड़ा हथियार वैक्सीन ही है. इस दौरान पीएम मोदी ने सरकार की वैक्सीनेशन उपलब्धियों को भी गिनाया.बीते 100 सालों में आई ये सबसे बड़ी महामारी है, त्रासदी है.इस तरह की महामारी आधुनिक विश्व ने न देखी थी न अनुभव की थी.ऐसी वैश्विक महामारी से हमारा देश कई मोर्चों पर एक साथ लड़ा है.कोविड अस्पताल बनाने से लेकर आईसीयू बेड की संख्या बढ़ानी हो.भारत में वेंटिलेटर बढ़ाने से लेकर टेस्टिंग नेटवर्क बनाना हो.कोविड से लड़ने के लिए देश में नया इंफ्रा तैयार किया गया है.सेकेंड वेव के दौरान अप्रैल-मई के महीने में मेडिकल ऑक्सीजन की डिमांड अकल्पनीय तौर पर बढ़ गई थी.भारत में इतनी मात्रा में मेडिकल ऑक्सीजन की इतनी जरूरत कभी नहीं हुई है.युद्ध स्तर पर काम किया गया, सभी तंत्र लगे, ऑक्सीजन रेल-एयरफोर्स-नौसेना को लगाया गया.बहुत ही कम समय में मेडिकल ऑक्सीजन का प्रोडक्शन 10 गुना बढ़ाया गया.दुनिया के हर कोने से जहां से जो भी उपलब्ध हो सकता है उसका प्रयास किया गया.जरूरी दवाओं के प्रोडक्शन को कई गुना बढ़ाया गया.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News