
PM मोदी और ममता बनर्जी की बैठक को लेकर BJP हमलावर, अमित शाह बोले- दीदी का आचरण 'दुर्भाग्यपूर्ण'
ABP News
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवात को लेकर राहत कदमों पर PM मोदी के साथ बैठक में हिस्सा नहीं लेने के लिए शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की.अमित शाह ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने जनकल्याण से ऊपर अहंकार को रखा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यास चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को ओडिशा और बंगाल के दौरे पर गए. पश्चिम बंगाल दौरे के वक्त मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक ही परिसर में होने के बावजूद पीएम मोदी की बैठक में आधे घंटे देरी से आना और फिर राहत पुनर्वास के लिए 20 हजार करोड़ के पैकेज की मांग के पेपर सौंपकर उनका वहां से चला जाना BJP को रास नहीं आया. हालांकि, ममता बनर्जी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में चक्रवात के बाद की स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत कराने के बाद, वह ‘‘दीघा में राहत और पुनर्विकास कार्य की समीक्षा करने के लिए चली गई थी.’’More Related News