![PM मोदी और जो बाइडेन की हो सकती है वर्चुअल मुलाकात, ऑस्ट्रेलिया ने किया 'Quad मीटिंग' का इशारा](https://c.ndtvimg.com/2021-02/7va32q6_pm-modi-joe-biden-afp-650_650x400_09_February_21.jpg)
PM मोदी और जो बाइडेन की हो सकती है वर्चुअल मुलाकात, ऑस्ट्रेलिया ने किया 'Quad मीटिंग' का इशारा
NDTV India
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शुक्रवार को Quad समूह के देशों के बीच एक बैठक को लेकर टिप्पणी की, जिसमें पीएम मोदी और जो बाइडेन भी राष्ट्र्राध्यक्ष के रूप में आते हैं. हालांकि, पीएमओ की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन निकट भविष्य में वर्चुअल मुलाकात कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शुक्रवार को 'Quad' समूह के देशों के बीच एक बैठक को लेकर टिप्पणी की. इस समूह में US, भारत. जापान और ऑस्ट्रेलिया आते हैं.More Related News