PM मोदी आज शिक्षण समुदाय को करेंगे संबोधित, नई शिक्षा नीति की पहली वर्षगांठ पर कई अहम पहलों को करेंगे लॉन्च
ABP News
नई नीति शिक्षा पर पिछली राष्ट्रीय नीति 1986 की जगह लेती है. यह ग्रामीण और शहरी भारत दोनों में प्रारंभिक शिक्षा से उच्च शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए एक व्यापक ढांचा है.
नई दिल्ली: आज नई शिक्षा नीति की पहली वर्षगांठ है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दिए जाने का एक साल पूरा होने के अवसर पर पीएम मोदी आज देशभर के छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री शिक्षा क्षेत्र में कई पहलों का भी शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी का संबोधन शाम साढ़े चार बजे होगा. पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री उच्च शिक्षा में छात्रों को मल्टीपल एंट्री और एग्जिट सिस्टम का विकल्प प्रदान करने वाले 'एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट' की शुरुआत करेंगे. साथ ही वह क्षेत्रीय भाषाओं में इंजीनियंरिंग के पहले साल के कार्यक्रमों और उच्च शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए दिशानिर्देशों को भी जारी करेंगे.More Related News