"PM ने चलाया ब्रह्मास्त्र, रेड के लिए CBI-ईडी को सौंपी 15 लोगों की लिस्ट", मनीष सिसोदिया का गंभीर आरोप
NDTV India
दिल्ली के डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए हमला बोला है. उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्मर राकेश अस्थाना को पीएम का ब्रह्मास्त्र बताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 लोगों की लिस्ट सीबीआई को, ईडी को और दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना को सौंपी है.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शनिवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला बोला. सिसोदिया ने आरोप लगाया कि "हमें बहुत ही विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 लोगों की लिस्ट सीबीआई को, ईडी को और दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना को सौंपी है कि इन 15 लोगों को रेड करके इनको झूठे मुकदमों में फंसाओ और इनको बर्बाद कर दो. उनसे कहा गया है कि कुछ भी करो, चाहे झूठे केस करो. इन 15 लोगों में कई नाम आम आदमी पार्टी के भी हैं, ऐसा हमें विश्वस्त सूत्रों ने बताया है.More Related News