
PM नरेंद्र मोदी, CM नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने बिहार दिवस पर दी बधाइयां
NDTV India
हर वर्ष 22 मार्च को ‘बिहार दिवस’ मनाया जाता है, ब्रिटिश राज में इसी दिन यह प्रांत आस्तित्व में आया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार की जनता को ‘बिहार दिवस' पर बधाई दी और कामना की कि प्रदेश विकास के नित नए आयाम गढ़ता रहे. हर वर्ष 22 मार्च को ‘बिहार दिवस' मनाया जाता है, ब्रिटिश राज में इसी दिन यह प्रांत आस्तित्व में आया था. साल 1793 को लार्ड कार्नवालिस ने बंगाल और बिहार के बीच अंतिम समझाौते का ऐलान किया.More Related News