
PM नरेंद्र मोदी बोले, दिल को छू गया, जब पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने मुझे याद किया
NDTV India
पीएम मोदी ने कहा, कल्याण सिंह जी के साथ मुलाकात और बातचीत की कई यादें उनके दिल में भी हैं. इनमें से कई बातें और स्मरण भी उन्हें भी याद आ रहे हैं. उनसे बात करना हमेशा से ही कुछ न कुछ सीखने वाला रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. पीएम मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, मैं यह बात सुनकर बेहद भावुक हो गया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बातचीत के दौरान यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह ( UP Ex Chief Minister Kalyan Singh) ने उन्हें याद किया. यह बात उनके दिल को छू गई. पीएम मोदी ने कहा, कल्याण सिंह जी के साथ मुलाकात और बातचीत की कई यादें उनके दिल में भी हैं. इनमें से कई बातें और स्मरण भी उन्हें भी याद आ रहे हैं. उनसे बात करना हमेशा से ही कुछ न कुछ सीखने वाला रहा है.More Related News