![PM नरेंद्र मोदी ने बच्चों से कहा, 'परीक्षा की टेंशन न करें, हैल्थ इज वैल्थ'](https://c.ndtvimg.com/2021-05/e6bmlagg_narendra-modi-meeting_625x300_15_May_21.jpg)
PM नरेंद्र मोदी ने बच्चों से कहा, 'परीक्षा की टेंशन न करें, हैल्थ इज वैल्थ'
NDTV India
परीक्षा की टेंशन न करें, हैल्थ इज वैल्थ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से एक बच्ची के पिता ने कहा कि देश में हालत बहुत खराब है इसलिए अच्छा फैसला किया कि परीक्षा रद्द कर दी. पीएम मोदी ने बच्चों से पूछा कि परीक्षा नहीं तो अब क्या करोगे, आईपीएल देखोगे, चैंपियन्स ट्रॉफी देखोगे या ओलंपिक आने वाले हैं, उसके बारे में पता करोगे. बच्चों ने कहा कि सब करेंगे. सारे बच्चों ने पीएम को परीक्षा रद्द करने के लिए धन्यवाद दिया. एक बच्ची ने कहा कि डेढ़ साल से समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें, इसलिए बहुत अच्छा फैसला हुआ.
'परीक्षा की टेंशन न करें, हैल्थ इज वैल्थ.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से एक बच्ची के पिता ने कहा कि देश में हालत बहुत खराब है इसलिए अच्छा फैसला किया कि परीक्षा रद्द कर दी. पीएम मोदी ने बच्चों से पूछा कि परीक्षा नहीं तो अब क्या करोगे, आईपीएल देखोगे, चैंपियन्स ट्रॉफी देखोगे या ओलंपिक आने वाले हैं, उसके बारे में पता करोगे. बच्चों ने कहा कि सब करेंगे. सारे बच्चों ने पीएम को परीक्षा रद्द करने के लिए धन्यवाद दिया. एक बच्ची ने कहा कि डेढ़ साल से समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें, इसलिए बहुत अच्छा फैसला हुआ.More Related News