![PM नरेंद्र मोदी के इस मंत्री के माता-पिता आज भी करते हैं खेती, और चराते हैं मवेशी](https://c.ndtvimg.com/2020-03/u1g28ggo_l-murugan-bjp_625x300_11_March_20.jpg)
PM नरेंद्र मोदी के इस मंत्री के माता-पिता आज भी करते हैं खेती, और चराते हैं मवेशी
NDTV India
केंद्रीय मंत्री मुरुगन की बुजुर्ग मां वरुदम्मल बेटे के मंत्री बन जाने के बावजूद आज भी दूसरे मजदूरों के साथ खेतों में काम कर रही है जबकि उनके पिता लोगानाथम पहले की तरह भेड़ चराते हैं. उनका कहना है कि उनकी दिल्ली जाने की कोई योजना नहीं है और यहां पर मेहनत मजदूरी करके अपनी जीविका चलाने में खुश हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महीने की शुरुआत में कैबिनेट में बदलाव किया, जो खासा चर्चा का विषय रहा. कई मंत्रियों का ओहदा बढ़ाया तो कई की छुट्टी भी की गई. विभिन्न राज्यों के नेताओं को भी टीम मोदी में जगह दी गई. इन्हीं में एक हैं डॉक्टर एल मुरुगन. तमिलनाडु के डॉक्टर एल मुरुगन को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया है. हालांकि, उनके राजनीतिक करियर में उछाल का उनके माता-पिता के जीवन पर कोई असर नहीं पड़ा, जो तमिलनाडु के नमक्कल शहर से 15 किमी दूर कोनूर गांव में रहते हैं.More Related News