![PM नरेंद्र मोदी का अमेरिकी दौरा क्यों है खास, इन 5 पॉइंट्स से जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/ab95bf7708cab6cfb1294b5fac6f75f8_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
PM नरेंद्र मोदी का अमेरिकी दौरा क्यों है खास, इन 5 पॉइंट्स से जानिए
ABP News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका के दौरे पर जाएंगे. वहां पहुंचकर पीएम मोदी जो बाइडेने के साथ मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत भी होगी.
नई दिल्ली: पीएम मोदी आज अमेरिकी दौरे के लिए रवाना होंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से 24 सितंबर को मिलेंगे. दोनों के बीच यह मुलाकात वॉशिंगटन में होगी. जनवरी 2021 में जो बाइडेन के अमेरिकी सत्ता संभालने के बाद यह पहला मौका होगा जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी मुलाकात आमने-सामने होगी. पीएम मोदी आज रात अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन पहुंच जाएंगे. पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे को लेकर व्हाइट हाउस की ओर से बयान जारी किया गया है. राष्ट्रपति बाइडेन के हवाले से जारी बयान में व्हाइट हाउस ने कहा है कि हम पीएम मोदी की मेजबानी को लेकर खुश हैं.
पीएम का अमेरिका दौरा खास क्यों?