![PM नरेंद्र मोदी आज से तीन दिन के गुजरात दौरे पर, WHO चीफ भी पहुंचेंगे](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202204/pm_and_who-sixteen_nine.jpg)
PM नरेंद्र मोदी आज से तीन दिन के गुजरात दौरे पर, WHO चीफ भी पहुंचेंगे
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन दिन के गुजरात दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान वह करोड़ों रुपयों की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. पीएम के इस दौरे पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस घेब्रेयसस भी मौजूद रहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान वह कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इस दौरे के दौरान पीएम मोदी गांधीनगर, बनासकांठा, जामनगर और दाहोद में कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस घेब्रेयसस भी तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं. वह पीएम मोदी के साथ कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
बता दें कि जामनगर में मंगलवार को पीएम मोदी WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की आधारशिला रखेंगे. इससे पहले WHO के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस घेब्रेयसस सोमवार को राजकोट पहुंचेंगे. इसके साथ ही मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ भी सोमवार को राजकोट पहुंच रहे हैं.
पीएम बोले- किसानों को सशक्त बनाएंगी परियोजनाएं
सोमवार को गुजरात पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विद्या समीक्षा केंद्र का दौरा करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस दौरान उन लोगों के साथ भी बातचीत करूंगा जो शिक्षा क्षेत्र में काम कर रहे हैं. इसके बाद पीएम मोदी बनासकांठा में मंगलवार को बनास डेयरी परिसर में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरान एक नए डेयरी परिसर और आलू प्रसंस्करण संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे. जबकि मंगलवार को ही WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की आधारशिला रखी जाएगी.
पीएम ने कहा कि ये दोनों परियोजनाएं स्थानीय किसानों को सशक्त बनाएंगी. साथ ही कृषि-डेयरी क्षेत्र में मूल्यवर्धन में योगदान देंगी. इसके बाद पीएम मोदी बुधवार को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वह आदिवासी महा सम्मेलन में दाहोद में शिरकत करेंगे. जो गरीब और हाशिए के समुदायों को सशक्त बनाने पर केंद्रित होगा.
इन योजनाओं की रखेंगे आधारशिला
![](/newspic/picid-1269750-20250217052745.jpg)
अमेरिका से अवैध प्रवासियों का तीसरा जत्था रविवार शाम अमृतसर पहुंचा. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अबतक कुल 332 लोग अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जा चुके हैं. 'ड्रीम अमेरिका' की कई खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. लोग लाखों रुपये खर्च करके अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे थे. लेकिन अब उन्हें वापस भेजा जा रहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217040855.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.
![](/newspic/picid-1269750-20250217022844.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.