
PM के साथ बैठक में बोले IAF प्रमुख, 'भारत और विदेश में कोविड संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए IAF तैयार'
NDTV India
पीएमओ की ओर से जारी बयान के अनुसार, एयर चीफ मार्शल ने पीएम को बताया कि वायुसेना ने अपने बेड़े को कोरोना संकट को थामने के लिए चलाए जा रहे अभियान को बिना रुके चलाने का आदेश दिया है. वायुसेना के ऑपरेशन 24x7 संचालित हो रहे हैं.
देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते उपजे हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया के साथ बैठक की. वायुसेना प्रमुख ने इस दौरान कोविड-19 के हालात के मद्देनजर मदद के लिए IAF की ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. पीएमओ की ओर से जारी बयान के अनुसार, एयर चीफ मार्शल ने पीएम को बताया कि वायुसेना ने अपने बेड़े को कोरोना संकट को थामने के लिए चलाए जा रहे अभियान को बिना रुके चलाने का आदेश दिया है. वायुसेना के ऑपरेशन 24x7 संचालित हो रहे हैं.More Related News