PM के फ्री वैक्सीन देने के एलान पर मनीष सोसिदिया बोले- सुप्रीम कोर्ट का आभार...
ABP News
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सोसिदिया ने कहा है कि केंद्र सरकार चाहती तो बहुत पहले यह कर सकती थी.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित करते हुए एलान किया कि अब 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए भी केंद्र सरकार राज्यों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देगी. केंद्र के इस बड़े फैसले पर विपक्षी पार्टियों की ओर से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सोसिदिया ने कहा है कि केंद्र सरकार चाहती तो बहुत पहले यह कर सकती थी. मनीष सिसोदिया ने कहा, "हम माननीय सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त करते हैं कि उनके दख़ल के बाद देश भर में हर उम्र हर वर्ग के लोगों को मुफ़्त वैक्सीन उपलब्ध होगी. केंद्र सरकार चाहती तो बहुत पहले यह कर सकती थी लेकिन केंद्र की नीतियों के चलते न राज्य वैक्सीन ख़रीद पा रहे थे और न केंद्र सरकार दे रही थी."More Related News