PM केयर्स फंड से एक लाख Portable Oxygen Concentrators खरीदेगी सरकार
NDTV India
केंद्र ने PM CARES fund से एक लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स (Portable Oxygen Concentrators) खरीदने का फैसला किया है. इसी के साथ डीआरडीओ की तकनीक पर आधारित, 500 और पीएएस ऑक्सीजन प्लांट की मजूरी दी गई है. इससे जिला मुख्यालयों और Tier-2 शहरों तक ऑक्सीजन की बेहतर पहुंच सुनिश्चित की जा सकेगी.
कोरोना की दूसरी लहर में देश के ज्यादातर अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते केंद्र सरकार 'अलर्ट मोड' में आ गई है. केंद्र ने PM CARES fund से एक लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स (Portable Oxygen Concentrators) खरीदने का फैसला किया है. इसी के साथ डीआरडीओ की तकनीक पर आधारित, 500 और पीएएस ऑक्सीजन प्लांट की मंजूरी दी गई है. इससे जिला मुख्यालयों और Tier-2 शहरों तक ऑक्सीजन की 'बेहतर पहुंच' सुनिश्चित की जा सकेगी. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में कहा कि ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स और पीएसए प्लांट से मांग वाले क्षेत्रों में ऑक्सीजन की आपूर्ति तेज होगी.More Related News