PM की बैठक से पहले CM केजरीवाल की केंद्र से अपील, बोले- बच्चे और पेरेंट्स चिंतित, रद्द करें 12वीं की परीक्षा
ABP News
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12वीं परीक्षा को लेकर शाम में एक अहम बैठक करने वाले हैं, जिसमें राज्यों और अन्य हितधारकों के साथ व्यापक चर्चा के बाद उन्हें सभी संभावित विकल्पों के बारे में बताया जाएगा.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द करने की अपील की है. केजरीवाल ने कहा है कि छात्रों का मुल्यांकन उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर किया जाए. सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया, "12वीं की परीक्षा को लेकर बच्चे और पेरंट्स काफ़ी चिंतित हैं. वे चाहते हैं कि बिना वैक्सीनेशन 12वीं की परीक्षा नहीं होनी चाहिए. मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि 12वीं की परीक्षा रद्द की जाए. पिछले प्रदर्शन के आधार पर उनका आंकलन किया जाए."More Related News