
PLI For Textiles: केन्द्रीय कैबिनेट ने कपड़ा उद्योग के लिए पीएलआई स्कीम को मंजूरी दी, 5 साल तक 10683 करोड़ का पैकेज देगी सरकार
ABP News
PLI Scheme For Textiles:कपड़ा क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना बजट 2021-22 में 13 क्षेत्रों के लिए की गई घोषणाओं का हिस्सा है. बजट में 13 क्षेत्रों के लिए 1.97 लाख करोड़ रुपये की योजनाओं की घोषणा की गई थी.
PLI Scheme For Textiles: केन्द्रीय कैबिनेट ने बुधवार को कई अहम फैसले लिए हैं. केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट ब्रीफिंग करते हुए कहा कि कपड़ा उद्योग के लिए पीएलआई स्कीम (उत्पादन आधारित प्रोत्साहन) को मंजूरी दी गई है. इसके बाद, सरकार पांच साल तक 10,683 करोड़ का पैकेज देगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कपड़ा क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना को मंजूरी दी गई. ठाकुर ने कहा कि इस योजना से घरेलू विनिर्माण और निर्यात को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.More Related News