Plasma Therapy: क्या है प्लाज़्मा थेरपी और कब की जाती है? जरूर पता होनी चाहिए ये बातें
ABP News
प्लाज़्मा थेरपी किसी व्यक्ति को संक्रमित बीमारी से बचाने के लिए सबसे अधिक उपयोग की जाती है. कोविड-19 से पहले बड़े स्तर पर इसका उपयोग इबोला वायरस के इलाज और स्पेनिश फ्लू से बचाव के दौरान भी किया गया.
Plasma Therapy Health care: प्लाज़्मा हमारे रक्त का एक जरूरी हिस्सा होता है. हमारा रक्त कई चीजों से मिलकर बना होता है जैसे, सफेद रक्त कोशिकाएं यानी वाइट ब्लड सेल्स, लाल रक्त कोशिकाएं यानी रेड ब्लड सेल्स, प्लाज़्मा और प्लेटलेट्स. हम सभी के शरीर में जितना रक्त है, उस रक्त का 55 प्रतिशत हिस्सा प्लाज़्मा होता है. प्लाज़्मा हल्के पीले रंग का एक तरल पदार्थ होता है, जो पानी, नमक और एंजाइम्स से मिलकर बना होता है.
बाहरी वायरस से बचाव
More Related News