
Planets का होता है हमारी Body के Organs से संबंध, अंग विशेष पर डालते हैं अच्छा-बुरा असर
Zee News
हर ग्रह का संबंध शरीर के किसी न किसी अंग से होता है. ग्रह कमजोर होने से उस विशेष अंग पर नकारात्मक असर पड़ता है.
नई दिल्ली: कुंडली (Kundali) में ग्रह-उपग्रहों की स्थिति से ही व्यक्ति के जीवन के हर पहलू की जानकारी मिलती है. उनकी स्थिति के आधार पर ही ज्योतिषी भविष्य बताते हैं. यह ग्रह हमारे भूत-वर्तमान-भविष्य के साथ-साथ हमारे शरीर को भी प्रभावित करते हैं. दरअसल, हर ग्रह शरीर के अलग-अलग अंग (Organ) पर असर डालता है. ग्रहों (Planets) के कमजोर होने से उस अंग विशेष की सेहत पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे में कुंडली में ग्रहों की स्थिति के मुताबिक कमजोर ग्रहों से संबंधित अंगों का विशेष ख्याल रखा जा सकता है. आज जानते हैं कि किस ग्रह का शरीर के किस अंग से संबंध होता है. सूर्य- सूर्य का प्रभाव मस्तिष्क और बुद्धि पर रहता है. इसके अलावा यह हड्डियों, अग्नाशय, मस्तक, नेत्र और हृदय पर भी असर डालता है.More Related News