![Planetary Transits: इस राशि में पहुंचा Sun, शनि के साथ बनाया अशुभ योग; ये लोग एक महीना रहें संभलकर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/17/849749-sun.jpg)
Planetary Transits: इस राशि में पहुंचा Sun, शनि के साथ बनाया अशुभ योग; ये लोग एक महीना रहें संभलकर
Zee News
सूर्य (Sun) इस महीने 15 जून को वृष राशि से निकलकर मिथुन राशि में आ गया है. ज्योषाचार्यों के मुताबिक इस राशि में आने से देश-दुनिया को कई तरह का नुकसान उठाना पड़ेगा.
नई दिल्ली: सूर्य (Sun) इस महीने 15 जून को वृष राशि से निकलकर मिथुन राशि में आ गया है. वह अब इस राशि में 15 जुलाई तक रहेगा. इस दौरान अशुभ योग बना रहेगा, जिसमें देश-दुनिया को नुकसान उठाना पड़ेगा. ज्योषाचार्यों के मुताबिक सूर्य के मिथुन राशि में आने के बाद बारिश का मौसम शुरू हो जाता है. इस दौरान दौरान बीमारियों के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इसीलिए सेहत संबंधी ध्यान रखना जरूरी होता है.More Related News