
PKL Dream 11 Tips: बंगाल वॉरियर्स vs पटना पायरेट्स मैच में इन खिलाड़ियों का रहेगा जोर, ऐसे चुनें अपनी 'ड्रीम-11'
ABP News
Patna Pirates vs Bengal Warriors Dream 11 Tips: प्रो कबड्डी लीग में आज (6 फरवरी) पटना पायरेट्स का सामना बंगाल वॉरियर्स से होगा.
PKL Patna Pirates vs Bengal Warriors Dream 11 Tips: प्रो कबड्डी लीग में आज पटना पायरेट्स (Patna Pirates) की टक्कर बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) से होगी. तीन बार की प्रो कबड्डी चैंपियन पटना इस सीजन में शानदार लय में हैं. यह टीम 55 अंक के साथ लीग टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद है. वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन बंगाल वॉरियर्स के लिए इस बार कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है. बंगाल की टीम 41 अंक के साथ 10वें स्थान पर खिसक चुकी है.
बंगाल वॉरियर्स की टीम लीग टेबल में बेहद नीचे जरूर हैं लेकिन इस टीम के कुछ खिलाड़ी लगातार बढ़िया खेल दिखाते रहे हैं. टीम के कप्तान और रेडर मनिंदर सिंह का नाम सबसे पहले आता है. इस खिलाड़ी ने पिछले मैच में भी अपनी टीम के लिए 13 पॉइंट जुटाए थे. टीम के ऑलराउंडर मोहम्मद नबीबख्श और रण सिंह भी हर मैच में शानदार रहे हैं. पिछले मैच में इन दोनों ने 4-4 पॉइंट हासिल किए थे. ड्रीम-11 के लिए बंगाल वॉरियर्स से सबसे परफेक्ट खिलाड़ी यही तीन साबित होते हैं.