
PKL Dream 11 Tips: पटना पायरेट्स vs तमिल थलाइवाज मैच में ये खिलाड़ी रह सकते हैं 'सुपरहिट', ड्रीम-11 के लिए ये होगी बेस्ट टीम
ABP News
Tamil Thalaivas vs Patna Pirates Dream 11 Tips: प्रो कबड्डी लीग में आज (28 जनवरी) तमिल थलाइवाज का सामना पटना पायरेट्स से होगा.
PKL Tamil Thalaivas vs Patna Pirates Dream 11 Tips: प्रो कबड्डी लीग Season-8 के 80वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) की भिड़ंत पटना पायरेट्स (Patna Pirates) से होगी. लीग टेबल में पटना पायरेट्स 40 अंक के साथ छठे पायदान पर मौजूद है, जबकि तमिल थलाइवाज 34 पॉइंट के साथ 10वें स्थान पर काबिज है.
इस सीजन में अब तक पटना पायरेट्स का सफर शानदार रहा है. टीम ने 11 में से 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. महज 3 मैचों में पटना को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं एक मुकाबला टाई रहा है. पटना के लिए ऑलराउंडर सचिन तंवर बेहतर रेड कर रहे हैं. सचिन ने 11 मैचों में 68 रेड पॉइंड हासिल किए हैं. इनके नाम 5 टेकल पॉइंट भी दर्ज हैं. टीम के डिफेंडर मोहम्मदरेजा चियानी भी अच्छी लय में हैं. वे अब तक 33 टेकल पॉइंट जुटा चुके हैं. नीरज कुमार इनका बखूबी साथ दे रहे हैं. पिछले मैच में नीरज ने 4 सफल टेकल किए थे. तमिल थलाइवाज के खिलाफ मुकाबले में पटना की जीत का रास्ता इन तीनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.