
PKL 2021 Live Streaming: तमिल थलाइवाज बनाम यू मुंबा का मुकाबला कब और कहां देखें?
ABP News
PKL 2021 Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन का आज (27 दिसंबर) छठा दिन है. आज 2 मुकाबले खेले जाएंगे.
PKL 2021 Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग का Season-8 शुरू हो चुका है. सीजन के 15वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) और यू मुंबा (U Mumba) आमने-सामने होंगे. यू मुंबा (U Mumba) को इस सीजन में अब तक एक मैच में जीत और एक में हार मिली है. उधर, तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) को एक मुकाबले में हार मिली और दूसरे मुकाबले में उसे टाई से संतोष करना पड़ा. आज दोनों टीमों की भिड़ंत कब और कहां देखना है, यहां पढ़ें..
1. प्रो कबड्डी लीग में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) और यू मुंबा (U Mumba) का मुकाबला कब है?यह मुकाबला आज (27 दिसबंर) शाम 07.30 बजे है.
More Related News