![PKL 2021 Live Streaming: तमिल थलाइवाज़ बनाम पुणेरी पल्टन का मुकाबला कब और कहां देखें?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/31/461be5eed8bc2786f138102110de9013_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
PKL 2021 Live Streaming: तमिल थलाइवाज़ बनाम पुणेरी पल्टन का मुकाबला कब और कहां देखें?
ABP News
PKL 2021 Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन का आज (31 दिसंबर) 10वां दिन है. आज 2 मुकाबले खेले जाएंगे.
PKL 2021 Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग Season-8 के 23वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज़ (Tamil Thalaivas) और पुणेरी पल्टन (Puneri Paltan) आमने-सामने होंगे. थलाइवाज़ को अब तक लीग में अपनी पहली जीत की तलाश है. टीम के 2 मुकाबले टाई रहे हैं और एक में इन्हें हार मिली है. तमिल थलाइवाज़ 6 पॉइंट के साथ 10वें स्थान पर है. पुणेरी पल्टन की हालत इससे भी खराब है. पुणे की टीम को एक जीत तो मिली है लेकिन दो हार भी नसीब हुई है. लीग में वह सबसे आखिरी में काबिज़ है. पल्टन 5 अंक के साथ 12वें स्थान पर है. आज दोनों टीमों की भिड़ंत कब और कहां देखना है, यहां पढ़ें..
1. प्रो कबड्डी लीग में तमिल थलाइवाज़ (Tamil Thalaivas) और पुणेरी पल्टन (Puneri Paltan) का मुकाबला कब है?यह मुकाबला आज (31 दिसबंर) शाम 07.30 बजे है.