PKL 2021-22 Live Streaming: आज दिल्ली के दबंगों से भिड़ेंगे बंगाल के वॉरियर्स, यहां देखें लाइव मुकाबला
ABP News
Dabang Delhi vs Bengal Warriors Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग में आज बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली आमने-सामने हैं.
PKL 2021 Dabang Delhi vs Bengal Warriors Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग में आज दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) की टक्कर बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) से होगी. दबंग दिल्ली की टीम जोरदार लय में है. यह टीम 17 मैचों में 9 जीत दर्ज कर 57 अंक के साथ लीग टेबल में तीसरे पायदान पर है. वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन बंगाल वॉरियर्स पिछले चार मुकाबलों में पूरी तरह बेरंग नजर आई है. टीम ने पिछले चार में से 3 मुकाबले हारे हैं और एक टाई हुआ है. लीग टेबल में यह टीम 44 अंक के साथ 10वें नंबर पर मौजूद है. आज इन दोनों टीमों की भिड़ंत कब और कहां देखना है, यहां पढ़ें..
1. प्रो कबड्डी लीग में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) और बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) का मुकाबला कब है?यह मुकाबला आज (10 फरवरी) शाम 07.30 बजे है.