Pitru Paksha 2021: पितृपक्ष के दौरान बन रहे हैं कई खास योग, सर्वार्थ सिद्धि योग समेत ये हैं कई योग, जानें इनके महत्व
ABP News
Pitru Paksha 2021: श्राद्ध पक्ष (Sharadh Paksha) की शुरुआत हो चुकी है. आज पितृपक्ष (Pitru Paksha) का पहला दिन है. प्रतिपदा तिथि (Pratipada Tithi) से श्राद्ध कर्म किए जाते हैं.
Pitru Paksha Sanyog: श्राद्ध पक्ष (Sharadh Paksha) की शुरुआत हो चुकी है. आज पितृपक्ष (Pitru Paksha) का पहला दिन है. प्रतिपदा तिथि (Pratipada Tithi) से श्राद्ध कर्म किए जाते हैं. 16 दिनों तक चलने वाले पितृपक्ष के दौरान पितरों को याद किया जाता है. पितरों की आत्मा की तृप्ती के लिए पिंडदान, दान, तर्पण कर्म आदि किया जाता है. कहते हैं कि इन 16 दिनों में यमराज पितरों की आत्मा को धरती पर वंशजों के पास भेजते हैं, ताकि वे अपने वंशजों से मिल सकें और अन्न और जल से तृप्त होकर वापस लौट आए. मान्यता है कि पितर तृप्त होकर अपने वंशजों को आर्शीवाद देकर वापस लौट जाते हैं. ऐसे में कई तरह की बातों का पितृपक्ष के नियम का खास ख्याल रखना चाहिए.
ज्योतिषियों के अनुसार इस बार पितृपक्ष में खास शुभ संयोग बन रहें हैं, जो बेहद ही कल्याणकारी हैं. इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ-साथ रवि योग, अमृत सिद्धि योग, आदि के विशेष योग बन रहे हैं. मान्यता है कि शुभ संयोग में पितरों का श्राद्ध करने से शुभ कार्यों में प्रगति होती है. इतना ही नहीं, वंशवृद्धि और घर परिवार में शांति बनी रहती है. साथ ही, इस दौरान किया गया पिंडदान और तर्पण करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. आइए जानते हैं इन शुभ संयोग के बारे में-