Pithori Amavasya 2021: पिठौरी अमावस्या के दिन ये कार्य करना होता है फलदायी, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
ABP News
Pithori Amavasya 2021 Date: भाद्रपद मास श्री कृष्ण की भक्ति का महीना होता है. इस महीने में किए गए व्रत और पूजा-पाठ का महत्व इसलिए और भी बढ़ जाता है.
Pithori Amavasya 2021 Date: भाद्रपद मास श्री कृष्ण की भक्ति का महीना होता है. इस महीने में किए गए व्रत और पूजा-पाठ का महत्व इसलिए और भी बढ़ जाता है. भाद्रपद में पड़ने वाली अमावस्या का भी विशेष महत्व है. इसे पिठौरी अमावस्या (Pithori amavasya) भी कहते हैं. इस साल पिठौरी अमावस्या 7 सितंबर 2021, सोमवार को मनाई जाएगी. भादो मास में पड़ने वाली अमावस्या को पिठौरी या फिर कुशग्रहणी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन स्नान, दान और पितरों के लिए तर्पण को शुभकारी और मंगलकारी माना जाता है. भाद्रपद अमावस्या इसलिए भी खास है क्योंकि इस दिन धार्मिक कार्यों के लिए कुशा यानि घास इकट्ठी की जाती है, जो कि काफी फलदायी मानी जाती है. पिठौरी अमावस्या के दिन महिलाएं अपने पति और बच्चों के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन देवी दुर्गा जी की पूजा की जाती है. पिठौरी अमावस्या की तिथि और शुभ मुहूर्त (Pithori Amavasya Shubh Muhurat)अमावस्या तिथि आरंभ: 6 सितंबर 2021 को शाम 07 बजकर 40 मिनट से अमावस्या तिथि समाप्त: 7 सितंबर 2021 को शाम 06 बजकर 23 मिनट पर समाप्त होगी.More Related News