Pinaka Rocket: DRDO ने किया Pinaka-ER का सफल परीक्षण, मल्टी बैरल रॉकेट लांचर की ये है खास बात
ABP News
Pinaka Rocket: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने पिनाका रॉकेट सिस्टम के एक्सटेंडेड रेंज वर्ज़न का परीक्षण किया.
Pinaka Rocket: भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने पिनाका रॉकेट लॉन्चर सिस्टम की क्षमता बढ़ाते हुए शनिवार को एक्सटेंडेड वर्ज़न पिनाका-ईआर का सफल परीक्षण किया. इस टेस्ट को ओडिशा के तट पर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर), चांदीपुर में आयोजित किया गया.
बताया जा रहा है कि टेस्ट के दौरान कई रेंजों पर मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर (एमबीआरएल) से कुल 25 एन्हांस्ड पिनाका रॉकेट दागे गए. रेंज वर्ज़न 45 किमी तक की दूरी के लक्ष्य को नष्ट कर सकता है. वहीं, इन मिसाइलों के उड़ान पथ को आईटीआर और प्रूफ एंड एक्सपेरिमेंटल एस्टाब्लिशमेंट (पीएक्सई) के तैनात टेलीमेट्री, रडार और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम सहित रेंज उपकरणों द्वारा ट्रैक किया गया था.