Pilibhit News: जंगल में अवैध असलहा फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, 9 तमंचे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
ABP News
पूरनपुर थाना क्षेत्र के जंगल के बीचों बीच ढका चांट गांव में अवैध असलहा बनाये जाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. पुलिस ने अवैध असलहा बरामद किया और आरोपी युवक इन्द्रपाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
Pilibhit News: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पुलिस प्रशासन ने अपनी सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. मुखबिर की सूचना पर पूरनपुर थाना क्षेत्र के जंगल के बीचों बीच ढका चांट गांव में अवैध असलहा बनाये जाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. पुलिस ने वहां पहुंचकर मौके से अवैध असलहा बरामद किया और फैक्ट्री में काम कर रहे आरोपी युवक इन्द्रपाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी युवक को जेल भेजा गयाकुल नौ अवैध असलहा सहित तमंचा बनाने के उपकरण और मशीनों को बरामद करके आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त से फरार हुए आरोपी के बारे पूछताछ की जा रही है. उसकी तलाशी ली जा रही है. बता दे थाना पूरनपुर के ढका चांट गांव में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री बीते कई वर्षों से चली आ रही थी. जंगलों के बीच बसे इस गांव में अक्सर पुलिस भी ध्यान नहीं दे रही थी.