Pilibhit: मेडिकल स्टोर पर पकड़ा गया नारकोटिक्स दवाइयों का जखीरा, संचालक गिरफ्तार
ABP News
Pilibhit News: पीलीभीत के माधौटांडा इलाके में ड्रग विभाग ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की है. इस दौरान नारकोटिक्स दवाइयां पकड़ी गई हैं. आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
Pilibhit Medical Store Raid: पीलीभीत में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर पर बरेली ड्रग्स कमिश्नर की टीम ने छापेमारी की है. छापेमारी में नारकोटिक्स दवाओं के साथ फिजिशियन सैंपल बरामद किए गए हैं. पुलिस ने मेडिकल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी कई सालों से नेपाल बॉर्डर से नारकोटिक्स दवाओं की तस्करी करता था. अब आरोपी पुलिस के शिकंजे में है. मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई का मामला थाना माधौटांडा क्षेत्र के गभिया सराय का है. आरोपी का नाम संजय विश्वास है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी संजय कई सालों से गभिया सराय में अवैध रूप से मेडिकल संचालन कर नेपाल बॉर्डर से नारकोटिक्स दवाओं सहित फिजिशियन सैंपल का अवैध रूप से तस्करी करता था. ड्रग्स विभाग को इसकी जानकारी मिलते ही छापेमारी की गई. ड्रग्स कमिश्नर सहित पीलीभीत ड्रग्स इंपेक्टर विवेक कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बड़ी मात्रा में अवैध नशीली दवाओं की खेप बरामद की. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.More Related News