![Pilibhit: एक हफ्ते में वरुण गांधी का दूसरा दौरा, प्रशासन को दिये 21 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/18/ed3346a6a4c57758874b5eb35c1473d0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Pilibhit: एक हफ्ते में वरुण गांधी का दूसरा दौरा, प्रशासन को दिये 21 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर
ABP News
पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा लगातार कर रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र को 21 कन्संट्रेटर सौंपे.
पीलीभीत: पीलीभीत में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए एक बार फिर राहत की खबर है. बीजेपी सासंद वरुण गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंच कर 21 ऑक्सजीन कन्संट्रेटर मशीनें जिला प्रशासन को सौंपीं. आपको बता दें कि, सांसद वरुण गांधी का एक हफ्ते में ये दूसरा दौरा है. इससे पहले सांसद वरुण गांधी ने 215 ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध करवाए थे. महामारी के चपेट में मेनका गांधीMore Related News