PIB Fact Check: केंद्र सरकार देश के बेरोजगारों को दे रही 3500 रुपये प्रतिमाह, जानें क्या है सच्चाई?
ABP News
PIB Fact Check: सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है कि केंद्र सरकार (central government) बेरोजगारों को 3500 रुपये प्रतिमाह देगी.
PIB Fact Check: केंद्र सरकार की कई तरह की योजनाएं को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से अफवाह फैलती रहती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है कि केंद्र सरकार (central government) बेरोजगारों को 'प्रधानमत्री बेरोजगार भत्ता योजना' (PM Unemployment Allowance Scheme) के तहत 3500 रुपये महीने की आर्थिक सहायता देगी. अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आया है या फिर आता है तो आप सावधान हो जाएं. PIB ने ट्वीट करके इस मैसेज के बारे में लोगों को बताया है.
PIB ने की जांचआपको बता दें भारत सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने जब इस मैसेज की जांच की तो पता चला कि यह पूरी तरह से फर्जी है. सरकार की ओर से इस तरह का कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है.