
PHOTO: 'तालिबान लड़ाके ने महिला पर तान दी बंदूक', बिना डरे-सहमे डटी रही प्रदर्शनकारी महिला
NDTV India
तालिबान के खिलाफ अभूतपूर्व विरोध-प्रदर्शन में कम से कम तीन रैलियां आयोजित की गईं थीं. इनमें ज्यादातर महिलाओं ने हिस्सा लिया. तालिबान, विशेष रूप से महिलाओं के प्रति क्रूरता के लिए जानी जाता है.
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को कट्टरपंथी समूह तालिबान के खिलाफ सैकड़ों महिलाओं ने पाकिस्तान दूतावास के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान ली गई कई तस्वीरें सामने आई हैं. एक तस्वीर जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें दिखाया गया है कि एक अफगान महिला एक सशस्त्र तालिबान जवान का सामना कर रही है. तालिबान का जवान महिला पर बंदूक तान रखा है लेकिन महिला बिना डरे-सहमे उसका सामना कर रही है.More Related News