Photo: घोड़ा ‘विराट’ हुआ रिटायर, राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने प्यार से थपथपाकर दी विदाई
ABP News
राष्ट्रपति (President) रामनाथ कोविंद के बॉडीगार्ड (Bodyguard) बेड़े में शामिल घोड़ा ‘विराट’ (Virat) 73वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर आयोजित परेड के बाद रिटायर्ड हो गया.
President Bodyguard Virat Horse Retired: राष्ट्रपति के अंगरक्षक बेड़े में शामिल घोड़ा ‘विराट’ बुधवार को 73वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड के बाद सेवानिवृत्त हो गया. राष्ट्रपति के अंगरक्षक कमांडेंट कर्नल अनूप तिवारी इसके घुड़सवार थे. काले रंग के शानदार कदकाठी वाले घोड़े ‘विराट’ ने गणतंत्र दिवस परेड में 13 बार हिस्सा लिया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परेड के बाद घोड़े को प्यार से थपथपाया और विदाई दी.
इससे पहले,15 जनवरी को सेना दिवस की पूर्व संध्या पर विराट को ‘चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. असाधारण सेवा और काबिलियत के लिए पुरस्कार पाने वाला ‘विराट’ पहला घोड़ा है. बता दें कि विराट 19 सालों से लगातार राष्ट्रपति की रक्षा कर रहा है.