
Photo और Video से भर गया है आपका Phone, खत्म हो गई है स्टोरेज? तो इस धमाकेदार Trick से बनाएं जगह
Zee News
Smartphone Tips And Tricks: अगर आपके फोन में फोटो या वीडियो के कारण स्टोरेज फुल हो गई है, तो आप इस ट्रिक से अपने फोन में जगह बना सकते हैं. आइए बताते हैं कैसे...
Smartphone Tips And Tricks: कई कंपनियों ने ज्यादा रैम और स्टोरेज वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च किए है. लेकिन लोगों में फिर भी फोन में स्टोरेज की समस्या बनी रहती है. अधिकतर मामलों में फोटो या वीडियो के कारण स्टोरेज फुल हो जाती है. हेवी एप्स भी स्टोरेज को फुल करने में मदद करते हैं. इससे फोन हैंग होने लगता है और चलाने में काफी दिक्कत आती है. इन सबसे निजाद पाने का एक ही तरीका है. जिससे आपके फोन में जगह बन जाएगी और आपका फोन हैंग भी नहीं होगा. आइए बताते हैं कैसे... अगर आपको अपने फोन की मेमोरी को खाली करना है, तो आप प्ले स्टोर में जाकर क्लीनिंग एप को डाउनलोड कर सकते हैं. प्ले स्टोर में कई क्लीनिंग एप्स मौजूद हैं, जो आपके फोन की मेमोरी को खाली करने में मदद करेंगी. यह एप्स जंक फाइल, डुप्लीकेट फाइल और कई बड़ी फाइल्स को डिलीट कर देती हैं. जिससे आपके फोन के स्टोरेज काफी कम हो सकता है.More Related News