![Phones in 10000 Rupees: 10 हजार के बजट में ये स्मार्टफोन हैं लेटेस्ट ऑप्शंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/21/c96095e038d4cbef9cddc947849e109a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Phones in 10000 Rupees: 10 हजार के बजट में ये स्मार्टफोन हैं लेटेस्ट ऑप्शंस
ABP News
अगर आप भी 10 हजार रुपये की रेंज में नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए मार्केट में कई लेटेस्ट ऑप्शंस मौजूद हैं, जिनके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं. आप इनमें से अपनी पसंद का फोन घर ला सकते हैं.
स्मार्टफोन्स के लिए 10 हजार रुपये ऐसा बजट है जिसमें हर कोई फोन खरीद सकता है. इस समय बाजार में ऐसे कई स्मार्टफोन मौजूद हैं जिनकी कीमत दस हजार रुपये या फिर उससे कम है. अगर आपको भी ऐसा फोन खरीदना तो हम आपको कुछ ऑप्शंस सजेस्ट कर रहे हैं. आप इनमें से अपनी पसंद का फोन खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इनके स्पेसिफिकेशंस के बारे में. Realme C25sRealme के नए C25s स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल होगा. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर का यूज किया गया है. यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करेगा. इसमें 4 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. Realme C25s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है.More Related News