
Phonepe Transaction Fees: मोबाइल रिचार्ज करना हुआ महंगा, Phonepe ने ट्रांजेक्शन फीस लेना किया शुरू
ABP News
Phonepe Transaction Fees: अब फोनपे के जरिए मोबाइल रिचार्ज करना महंगा हो गया है. डिजिटल पेमेंट कंपनी PhonePe ने UPI सहित कुछ ट्रांजेक्शन पर ट्रांजेक्शन फीस लगाना शुरू कर दिया है.
Phonepe Transaction Fees: मोबाइल रिचार्ज कराने से लेकर बिजली का बिल भरने और ग्रॉसरी स्टोर से सामान खरीदने तक ना जाने कितने ऑनलाइन ऑर्डर के लिए आप फोनपे ऐप का इस्तेमाल कर भुगतान करते होंगे. लेकिन फोनपे यूजर्स के लिए बुरी खबर है दरअसल अब फोनपे के जरिए मोबाइल रिचार्ज करना महंगा हो गया है. वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली डिजिटल पेमेंट कंपनी PhonePe ने UPI सहित कुछ ट्रांजेक्शन पर ट्रांजेक्शन फीस लगाना शुरू कर दिया है. बता दें कि कंपनी ने सितंबर में अपने प्लेटफॉर्म पर 165 करोड़ से ज्यादा UPI लेनदेन दर्ज किए थे.
50 रुपये से ज्यादा के मोबाइल रिचार्ज पर वसूली जाएगी 1 रुपये की फीसगौरतलब है कि कंपनी (PhonePe) UPI-बेस्ड ट्रांजेक्शन के लिए चार्ज शुरू करने वाली पहली डिजिटल पेमेंट ऐप है. वहीं यह सर्विस इसकी प्रतिस्पर्धी कंपनियों द्वारा फ्री में दी जा रही है. डिजिटल पेमेंट ऐप ने 50 रुपये से ज्यादा के मोबाइल रिचार्ज के लिए हर ट्रांजेक्शन पर एक रुपये से लेकर 2 रुपये तक प्रोसेसिंग फीस वसूलना शुरू कर दिया है. PhonePe यूजर्स से 50 से 100 रुपये के बीच रिचार्ज कराने पर 1 रुपये का शुल्क लिया जाएगा. वहीं 100 रुपये से ऊपर का रिचार्ज कराने पर 2 रुपये फीस ली जाएगी.