PhonePe Processing Fee: PhonePe पर मोबाइल रिचार्ज अब नहीं रहा फ्री, देनी होगी प्रोसेसिंग फी
ABP News
PhonePe Processing Fee: PhonePe का कहना है कि हम प्रोसेसिंग फी लेने वाले एकमात्र नहीं हैं. बिल भुगतान पर एक छोटा सा शुल्क लेना अब एक स्टैंडर्ड इंडस्ट्री प्रेक्टिस बन गया है.
PhonePe Processing Fee: अगर आप PhonePe का इस्तेमाल करते हैं तो यह सूचना आपकी टेंशन बढ़ा सकती है. दरअसल PhonePe ने अब मोबाइल बिलों के लिए चार्जिंग फी (charging fee) लेना शुरू कर दिया है. PhonePe का कहना है कि इसे अभी एक प्रयोग के तौर पर शुरू किया है.
अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों द्वारा मोबाइल बिलों के भुगतान पर चार्ज लेना शुरू करने के बाद, वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले PhonePe ने भी इस ट्रेंड का पालन किया है. अभी के लिए प्रोसेसिंग फी केवल मोबाइल रिचार्ज पर लागू है और वह भी 50 रुपये से ऊपर के लेनदेन के लिए. इसे अभी सब यूजर्स के लिए शुरू नहीं किया गया है.
More Related News