Phone Tapping Case: संजय राउत और एकनाथ खडसे का एक नहीं ज्यादा बार हुआ फोन टैप, महाराष्ट्र SID की पूर्व चीफ पर ये है आरोप
ABP News
जांच के दौरान पता चला की संजय राउत का फोन 60 दिनो तक टैपिंग पर रखा गया था. वहीं राष्ट्रवादी कोंग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खडसे का फोन 67 दिनो तक टैपिंग पर रखा गया था.
महाराष्ट्र SID की पूर्व प्रमुख रश्मि शुक्ला के खिलाफ मुंबई के कुलाबा पुलिस स्टेशन में अवैध रूप से फोन टैपिंग के आरोप में मामला दर्ज है. FIR के मुताबिक शुक्ला, जब SID की प्रमुख थीं, तब शिवसेना नेता और राज्यसभा के सांसद संजय राउत और NCP के बड़े नेता एकनाथ खडसे का फोन गैर कानूनी ढंग से टैप किया गया था. सूत्रों ने बताया की पुलिस को जांच के दौरान पता चला की संजय राउत का फोन 60 दिनो तक टैपिंग पर रखा गया था. वहीं राष्ट्रवादी कोंग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खडसे का फोन 67 दिनो तक टैपिंग पर रखा गया था.
सूत्रों में बताया की नियमो के मुताबिक अगर बहुत ज्यादा इमरजेंसी हो तो ऐसी स्थित में पहली बार 7 दिन और दूसरी बार ACS होम की इजाजत लेकर 60 दिनो या उससे ज्यादा या कम दिनो तक फोन टैप किया जा सकता है. मुंबई पुलिस का दावा है कि राउत का फोन टैप एक बार हुआ, जो कि करीब 60 दिनों तक के लिए टैपिंग पर रखा गया था. वहीं खडसे का फोन दो बार टैपिंग पर रखा गया था. पहली बार 7 दिनों के लिए और दूसरी बार 60 दिनों के लिए.