![Phone हो गया है चोरी? इस Trick से बच जाएगा आपका WhatsApp अकाउंट](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/19/875831-whatsapp-cp.jpg)
Phone हो गया है चोरी? इस Trick से बच जाएगा आपका WhatsApp अकाउंट
Zee News
Phone चोरी होने के बावजूद आप अपना WhatsApp अकाउंट आराम से बचा सकते हैं. इसके लिए आपको ये कुछ Steps Follow करने होंगे. आइए जानते हैं.
नई दिल्ली: Whatsapp अकाउंट मौजूदा समय में अधिकतर लोगों के स्मॉर्टफोन में होता है. इससे हम अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और दफ्तर से संवाद स्थापित करने में इस्तेमाल करते है. ऐसे में इसका एक दिन के लिए भी गुम होना हमारे काम को प्रभावित कर सकता है. वहीं इसमें हमारे जीवन की कई निजी बातें भी होती है. इसलिए इसके चोरी होने से हमारी प्राइवेसी पर भी खतरा मंडराने लगता है. आइए जानते हैं कि अगर आपका फोन चोरी हो जाए तो Whatsapp अकाउंट को कैसे सेफ और सिक्योर रखें. ये होती है सबसे बड़ी चिंता फोन चोरी होने की स्थिति में किसी भी शख्स का सबसे पहला कदम होता है कि किस तरह से वह अपनी जरूरी जानकारियों को बचा सकें. कैसे फोन में सेव चीजों प्राइवेट चीजों को ब्लॉक करा सकें ताकि कोई उनका दुरुपयोग न कर सकें. वहीं इस स्थिति में लोगों के सामने बड़ी परेशानी यह आती है कि वह अपने वाट्सअप अकाउंट को कैसे बचा सकें. वहीं अगर उसे दोबारा एक्सेस करने की आवश्यकता पड़े तो कैसे एक्सेस करें. इसके साथ ही किस तरीके से अपने वाट्सअप के निजी डाटा को बचाया जा सकें.More Related News