Philippine Plane Crash: फिलीपींस मिलिट्री प्लेन क्रैश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 हुई, दुर्घटना की वजह अब तक पता नहीं
ABP News
सेना के एक कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल कोलेटो वानलुआन ने कहा कि इस बात की संभावना नहीं है कि प्लेन पर दुश्मनों ने हमला किया. उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि प्लेन संभवत: रनवे से आगे निकल गया.
मनीला: फिलीपींस के एक दक्षिणी प्रांत में सैन्य बलों को ले जा रहे वायुसेना के एक सी-130 विमान के उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है. न्यूज एजेंसी एएफपी ने सेना के हवाले से इस बात की जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सुलु प्रांत के जोलो हवाई अड्डे पर दोपहर के वक्त विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और उसमें आग लगने से पहले कुछ सैनिकों को विमान से कूदते देखा गया. जमीन पर छह लोग विमान की चपेट में आए थे जिनमें से दो की मौत हो गई. फिलीपींस के रक्षा मंत्री डेल्फिन लोरेंजाना ने बताया कि बचाव कार्य जारी है. सेना ने बताया कि विमान में तीन चालकों और चालक दल के पांच सदस्यों समेत 96 लोग सवार थे. हादसे का शिकार हुआ लॉकहीड सी-130 हरक्यूलिस फिलीपींस को सैन्य सहायता के रूप में इस साल सौंपे गए अमेरिकी वायु सेना के दो विमानों में से एक था. चीफ ऑफ स्टाफ जनरल सिरिलिटो सोबेजाना ने बताया कि विमान रविवार को दोपहर 12 बजे से ठीक पहले उतरते समय सुलु प्रांत में पर्वतीय कस्बे पाटीकुल के बांगकल गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.More Related News