![PHED Assam JE Recruitment 2021: जूनियर इंजीनियर के 111 पदों पर वैकेंसी, जानें एलिजिबिलिटी-सिलेक्शन प्रोसेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/05/fcfed1868e0ead87857bfbda563f7fc6_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
PHED Assam JE Recruitment 2021: जूनियर इंजीनियर के 111 पदों पर वैकेंसी, जानें एलिजिबिलिटी-सिलेक्शन प्रोसेस
ABP News
PHED Assam JE Recruitment 2021: लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग (PHED) असम ने जूनियर इंजीनियर (JE) सिविल के विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. फिलहाल एप्लिकेशन प्रोसेस जारी है.
पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग (PHED) असम ने जूनियर इंजीनियर (JE) सिविल के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार PHED की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ये भी ध्यान रखें कि आवेदन फॉर्म में जरा भी गड़बड़ी पाए जाने पर उनकी एप्लीकेशन रद्द कर दी जाएगी इसलिए अच्छे से नोटिफिकेशन पढ़ कर ही आवेदन करें और सभी डिटेल्स सही से भरें. फिलहाल आवेदन प्रक्रिया जारी है और पीएचईडी जेई ऑनलाइन आवेदन जमा करने की डेडलाइन जल्द ही घोषित की जाएगी. बता दें इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 111 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है.More Related News